Srinagar Grenade Attack: आतंकियों ने लिया Khanyar का बदला, श्रीनगर में ग्रेनेड हमला | वनइंडिया हिंदी

2024-11-03 31

Grenade Attack In Srinagar: जम्मू कश्मीर की राजधानी (Jammu Kashmir attack) श्रीनगर में आतंकियों ((Terrorist attack in srinagar) ) ने बड़े हमले की वारदात ((Grenade Attack) ) से कोहराम मचा दिया है। श्रीनगर में आज बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ है। हमला ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ (Attack on CRPF) बंकर पर किया गया। इस हमले में कम से कम 12 नागरिक जख्मी हुए तो वहीं जब ये हमला हुआ तो वहां मौजूद लोगों के बीच हड़ंकप मच गया। लोगों में चीख पुकार मचने लगी। यह घटना तब हुई जी एक दिन पहले ही खायनार में सेना ने तीन आतंकियों (terrorist encouter) को ढ़ेर किया है।

#JammuKashmir #SrinagarAttack #GrenadeAttack #encounter #indianarmy #TRCOffice #lalchowkattack

Videos similaires